मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Two Bogies Of Shaheed Express Derail Near Lucknow
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 जनवरी 2021 (11:10 IST)

लखनऊ में टला बड़ा हादसा, शहीद एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

Shaheed Express
लखनऊ। अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन संख्या 4674 शहीद एक्सप्रेस के 2 डिब्बे लखनऊ में पटरी से उतर गए, हालांकि घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ।
 
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 8 बजे शहीद एक्सप्रेस जैसे ही चारबाग के प्लेटफॉर्म से आगे बढ़ी, उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि इन दोनों डिब्बों के यात्रियों को दूसरे डिब्बों में भेजकर जल्द ही ट्रेन रवाना कर दी जाएगी।
 
रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन के दोनों डिब्बों के पटरी से उतरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, लेकिन रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया। हादसा चूंकि चारबाग रेलवे स्टेशन पर ही हुआ था इसलिए मामले को तुरंत संभाल लिया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शपथ ग्रहण पर हमले की आशंका, किले में तब्दील हुआ वॉशिंगटन डीसी, 25000 से ज्यादा नेशनल गार्ड तैनात