गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Twitter
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 25 मार्च 2017 (12:43 IST)

ट्विटर ने एबीवीपी का अकाउंट निलंबित किया, बाद में बहाल किया

ट्विटर ने एबीवीपी का अकाउंट निलंबित किया, बाद में बहाल किया - Twitter
नई दिल्ली। सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का आधिकारिक अकाउंट निलंबित कर दिया लेकिन सोशल मीडिया इस्तेमालकर्ताओं द्वारा इस कदम की आलोचना किए जाने के बाद अकाउंट को बहाल कर दिया।
 
एबीवीपी के महासचिव विनय बिदरे ने एक बयान में कहा कि एबीवीपी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ऐटदरेटएबीवीपीवॉयस, दिल्ली प्रदेश का अकाउंट ऐटदरेटएबीवीपीदिल्ली और उसके राष्ट्रीय कार्यालय के सचिव राहुल शर्मा तथा मीडिया संयोजक साकेत बहुगुणा के अकाउंट गुरुवार को शाम निलंबित कर दिए गए। इससे निश्चित तौर पर संदेह उत्पन्न होता है और पूर्वाग्रह की बू आती है।
 
बिदरे ने कहा कि बड़ी संख्या में ऑनलाइन प्रतिक्रिया के बाद ट्विटर इंडिया निलंबन वापस लेने को बाध्य हुआ। घटना से सोशल मीडिया के मंच के कामकाज पर सवाल उठते हैं। इस संबंध में सोशल मीडिया साइट को प्रतिक्रिया के लिए एक ई-मेल भेजा गया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। आरएसएस समर्थित छात्र संगठन ने मांग की कि ट्विटर उसके अकाउंट को निलंबित करने के वास्तविक कारण बताए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
घर का सामान खा जाती है यह लड़की