• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. TMC, Mamta Banerjee, TMC MP Mahua Moitra
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (14:16 IST)

कौन हैं महुआ मोइत्रा, जिसे ममता बनर्जी ने लगाई फटकार, अपने पहले भाषण से आई थीं सुर्खि‍यों में

कौन हैं महुआ मोइत्रा, जिसे ममता बनर्जी ने लगाई फटकार, अपने पहले भाषण से आई थीं सुर्खि‍यों में - TMC, Mamta Banerjee, TMC MP Mahua Moitra
तृणमूल कांग्रेस में इन दिनों हलचल मची है। वजह है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी का एक वायरल वीडियो।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मीटिंग के दौरान उन्होंने सांसद महुआ मोइत्रा को फटकार लगा दी। ये रिव्यू मीटिंग गुरुवार को नादिया ज़िले के कृष्णानगर में बुलाई गई थी। इस प्रकरण ने महुआ के अपने घरेलू क्षेत्र में पार्टी के भीतर लंबे समय से चल रहे मतभेद और अंदरूनी कलह को उजागर कर दिया है।

आइए जानते हैं कौन हैं महुआ मोइत्रा और कैसे आई थी चर्चा में।

महुआ ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 2009 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से की। संसद में अपने पहले ही भाषण से देश भर में चर्चा के केंद्र में चल रही महुआ मोइत्रा कोलकाता के एक बंगाली परिवार में 5 मई 1975 को पैदा हुईं।

15 साल की उम्र में वह पढ़ाई के लिए ब्रिटेन गईं। उन्होंने उच्च शिक्षा की पढ़ाई मेसाच्युसेट्स के माउंट होल्योक कॉलेज से की और जेपी मॉर्गन से इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में अपने पेशेवर जीवन की शुरुआत की। उन्होंने न्यूयॉर्क और लंदन में कुछ सालों तक नौकरी की और वाइस प्रेसिडेंट के पद तक पहुंची।

राहुल गांधी की ‘आम आदमी के सिपाही’ परियोजना की वह एक मुख्य सदस्य रहीं। पर वह कांग्रेस के साथ ज़्यादा दिनों तक नहीं रहीं और फिर तृणमूल कांग्रेस में आ गईं। अपने मजबूत इरादे, तेज तर्रार, ओजस्वी भाषण और ज़िंदादिली के कारण वह अपनी नई पार्टी में शीघ्र ही बहुत लोकप्रिय हो गईं।

महुआ ने अपने जीवन का पहला चुनाव पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए 2016 में लड़ा। वह नादिया के करीमपुर चुनाव क्षेत्र से चुनाव जीतीं और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा के समरेंद्र घोष को 16 हजार मतों से हराया।

साल 2019 में महुआ मोइत्रा ने संसदीय चुनाव लड़ने के लिए अपने विधानसभा का सीट छोड़ दिया। उन्होंने करीमनगर लोकसभा क्षेत्र से संसद का चुनाव लड़ा और बीजेपी के कल्याण चौबे को 63 हजार से अधिक मतों से पराजित कर संसद पहुंची हैं।

एनआरसी मामले पर संसद में सरकार पर हमला कर महुआ अपने पहले भाषण में ही अपने विरोधियों की प्रशंसा का भी हकदार बन गई हैं। 2015 में महुआ उस समय विवादों में घिर गईं जब राष्ट्रीय चैनल पर हो रहे एक बहस में उन्होंने अपनी मध्यमा (बीच की ऊंगली) दिखाई।

2017 में उन्होंने बीजेपी संसद बाबुल सुप्रियो के ख़िलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया और उन पर टीवी पर हो रहे एक बहस में ‘महुआ महुआ पीकर बेहोश है’ कहने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें
जनरल रावत का जाना बड़ी क्षति, लेकिन भारत रुकेगा नहीं-मोदी