• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The biggest scam in electoral bond history, Rahul Gandhi said
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 मार्च 2024 (17:26 IST)

चुनावी बॉन्ड इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला, राहुल गांधी का BJP पर निशाना

चुनावी बॉन्ड इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला, राहुल गांधी का BJP पर निशाना - The biggest scam in electoral bond history, Rahul Gandhi said
Rahul Gandhi on electoral bond case: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी बॉन्ड का विवरण देने के लिए समय बढ़ाने संबंधी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की याचिका उच्चतम न्यायालय (supreme court) द्वारा खारिज किए जाने के बाद सोमवार को दावा किया कि यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने जा रहा है।
 
उच्चतम न्यायालय के 5 न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने चुनावी बॉन्ड के विवरण का खुलासा करने के लिए समय बढ़ाए जाने का अनुरोध करने संबंधी एसबीआई की याचिका सोमवार को खारिज कर दी। शीर्ष अदालत ने उसे 12 मार्च को कामकाजी घंटे समाप्त होने तक निर्वाचन आयोग को उक्त विवरण उपलब्ध कराने का आदेश दिया।
प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने निर्वाचन आयोग को भी एसबीआई द्वारा साझा की गई जानकारी 15 मार्च को शाम 5 बजे तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने का निर्देश दिया।
 
चंदे की धंधे की पोल खुलने वाली है : राहुल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि नरेन्द्र मोदी के ‘चंदे के धंधे’ की पोल खुलने वाली है। 100 दिन में स्विस बैंक से काला धन वापस लाने का वादा कर केंद्र की सत्ता में आई भाजपा सरकार अपने ही बैंक का डेटा छिपाने के लिए उच्चतम न्यायालय में सिर के बल खड़ी हो गई।
सबसे बड़ा घोटाला : उन्होंने दावा किया कि चुनावी बॉन्ड भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने जा रहा है, जो भ्रष्ट उद्योगपतियों और सरकार के बीच साठगांठ की पोल खोलकर नरेन्द्र मोदी का असली चेहरा देश के सामने लाएगा।
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि क्रोनोलॉजी स्पष्ट है - चंदा दो धंधा लो, चंदा दो ‘प्रोटेक्शन’ लो! चंदा देने वालों पर कृपा की बौछार और आम जनता पर टैक्स की मार, यही है भाजपा की मोदी सरकार। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
Loksabha Election 2024 : दूसरी लिस्ट फाइनल करने को BJP की अहम बैठक, महाराष्ट्र-बिहार समेत इन राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर हुई चर्चा