शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorist encounter in Jammu Kashmir
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (09:31 IST)

सुरक्षाबलों से मुठभेड़, लश्कर के कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर, प्रदर्शकारियों ने किया पथराव

सुरक्षाबलों से मुठभेड़, लश्कर के कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर, प्रदर्शकारियों ने किया पथराव - Terrorist encounter in Jammu Kashmir
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए। इनमें लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी कमांडर भी शामिल है। सुरक्षाबलों को आतंकियों के शहर के बाहर मुजगुंड इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद शनिवार शाम से ही ऑपरेशन शुरू कर दिया था।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक मिलेट्री जवान, एक सीआरपीएफ जवान और तीन पुलिसकर्मियों समेत 7 जवान घायल हो गए। हालांकि 18 घंटे तक चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया।

घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं। फायरिंग के दौरान आतंकियों के लगातार जगह बदलने की वजह से आसपास के इलाके के चार घर भी तबाह हुए हैं। आतंकियों के मारे जाने के बाद प्रदर्शकारियों की भीड़ ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया। फिलहाल श्रीनगर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
ये भी पढ़ें
शिवपाल ने कहा, भाजपा के नफरत फैलाने के मंसूबों को नहीं होने देंगे सफल