• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorist encounter in Jammu Kashmir
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 नवंबर 2018 (11:29 IST)

जम्‍मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, मोबाइल सेवा निलंबित

जम्‍मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, मोबाइल सेवा निलंबित - Terrorist encounter in Jammu Kashmir
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एहतियातन मोबाइल सेवा निलंबित कर दी गई है।


उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों के अभियान के खिलाफ आम जनता सड़कों पर उतर आई, जिसकी वजह से लोगों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें भी हुईं।

सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिसबल के जवानों ने कुलगाम के रेडवानी में आज तड़के तलाश अभियान चलाया।

इस दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अचानक गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों के अनुसार इस दौरान दो आतंकवादी मारे गई।
ये भी पढ़ें
क्या राहुल गांधी को वाकई नहीं पता मेनिफेस्टो का मतलब... जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच..