शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorist encounter
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (09:46 IST)

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर - Terrorist encounter
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा के एक गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने गुरुवार रात संयुक्त रूप से तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों के जवान जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो वहां पहले से छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस तरह मुठभेड़ शुरू हो गई।

मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और उनकी पहचान की जा रही है। इस दौरान सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। मुठभेड़ स्थल पर किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, मोदी सरकार के बजट से पहले ही तोहफों की बारिश, इन लोगों को मिलेगा फायदा