गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Suspects caught from Ayodhya
Last Updated :अयोध्या , गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (23:05 IST)

अयोध्या से पकड़े 2 संदिग्ध, बताए जा रहे हैं सुक्खा दु‍नके और अर्श डल्ला गैंग के सदस्य

अयोध्या से पकड़े 2 संदिग्ध, बताए जा रहे हैं सुक्खा दु‍नके और अर्श डल्ला गैंग के सदस्य - Suspects caught from Ayodhya
अयोध्या में राम मंदिर मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है। मीडिया खबरों के मुताबिक अयोध्या से 2 संदिग्ध पकड़े गए हैं। मीडिया खबरों मुताबिक दोनों दोनों संदिग्ध सुक्खा दुनके, अर्श डल्ला गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। 
पकड़े गए संदिग्धों में एक की पहचान धर्मवीर के रूप में हुई है। अर्श डल्ला को भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया है। 

मीडिया खबरों के मुताबिक डीजी कानून-व्यवस्था ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को अयोध्या जनपद से एटीएस ने हिरासत में लिया है। संदिग्धों से पूछताछ चल रही है।
 
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा की गई है। एसपीजी, सीआईएसएफ, स्पेशल कमांडो, सीआरपीएफ, एनएसजी और एटीएस अयोध्या में मोर्चा संभाले हुए हैं। अयोध्या से जुड़ी सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं।