मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sushant death case rhea chakraborty says she was not dependent on sushant money
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (23:32 IST)

#RheaChakrobarty : पैसों की हेराफेरी के आरोपों पर बोली रिया चक्रवर्ती, नहीं थी सुशांत के पैसों पर आश्रित

#RheaChakrobarty : पैसों की हेराफेरी के आरोपों पर बोली रिया चक्रवर्ती, नहीं थी सुशांत के पैसों पर आश्रित - sushant death case rhea chakraborty says she was not dependent on sushant money
मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप का सामना कर रही अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (RheaChakrobarty) ने सुशांत के साथ अपने संबंधों की चर्चा की और इस बात से इनकार किया कि वह सुशांत के पैसों पर आश्रित थी।
 
 सुशांत के परिवार ने रिया और उनके परिवार के सदस्यों पर दिवंगत अभिनेता के पैसों की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। रिया ने एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में इन आरोपों का खंडन किया।
 
मुंबई पुलिस के बाद, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अभिनेता की मौत के मामले की भिन्न कोणों से जांच कर रहे हैं। दिवंगत स्टार के साथ अपनी बहुप्रचारित यूरोप यात्रा के संबंध में रिया ने आजतक चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा कि उन्हें पेशेवर काम के सिलसिले में पेरिस जाना था।
 
रिया ने कहा कि इस संबंध में 'यूरोप यात्रा' करना सुशांत का आइडिया था और सुशांत ने प्रायोजक कंपनी द्वारा बुक किए गए टिकटों को रद्द कराया था। उन्होंने कहा कि उनका भाई दिवंगत अभिनेता के आग्रह पर इटली में मिला था।
 
रिया ने कहा कि उन्होंने (सुशांत) बाकी यात्रा और होटलों का भुगतान किया था। वे चाहते थे और मुझे इससे कोई समस्या नहीं थी। मुझे समस्या इस बात से थी कि सुशांत कितना खर्च कर रहे थे। लेकिन वे ऐश्वर्यपूर्ण जीवन जीते थे, उन्हें यह पसंद था। 
 
रिया ने कहा कि वे एक बार अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड की यात्रा पर गए और उस यात्रा पर '70 लाख रुपए' खर्च कर दिए। रिया ने वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई से कहा कि वे एक स्टार की तरह रहते थे, उन्हें यह पसंद था... नहीं, मैं सुशांत सिंह राजपूत के पैसों पर आश्रित नहीं थी। हम एक जोड़े की तरह रह रहे थे। 
 
यह पूछे जाने पर कि उनके भाई शौविक उनकी यूरोप यात्रा में क्यों शामिल हुए, रिया ने कहा कि उन तीनों ने एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) कंपनी बनाई है जिसका नाम रियालिटिक्स है और इसका नाम उनके नाम पर रखा गया था। कंपनी में प्रत्येक ने 33,000 रुपए का निवेश किया था।
 
रिया ने कहा कि वे सुशांत के अंतिम संस्कार के लिए सूची में नहीं थीं, क्योंकि ‘अभिनेता के परिवार के सदस्य मुझे पसंद नहीं करते। 
 
उन्होंने कहा कि वह अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहती थी, लेकिन अपने दोस्तों के सुझाव पर विचार छोड़ दिया क्योंकि परिवार उसे वहां नहीं चाहता था।
 
रिया ने कहा कि उनके दोस्तों ने कहा कि 'तुम्हें वहां बेइज्जत किया जाएगा, तुम्हें बाहर निकाल दिया जाएगा। तुम्हारी मानसिक स्थिति भी अभी ठीक नहीं है।’ 
 
इन आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कि वे सुशांत की लाइफ और कर्मचारियों को नियंत्रित कर रही थीं, रिया ने आरोपों को आधारहीन बताया और कहा कि अधिकतर कर्मचारियों को या तो सुशांत या उनकी बहन प्रियंका ने काम पर रखा था।
 
रिया ने अपने खिलाफ 'मीडिया ट्रायल' को लेकर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि यह मुझे, मेरे परिवार को तोड़ने की साजिश है...। 

रिया ने कभी नहीं लिया ड्रग्स : रिया चक्रवर्ती (RheaChakrobarty) के वकील सतीश मानशिंदे ने गुरुवार को दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में अभिनेत्री रिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने के बावजूद उन्हें घेरा जा रहा है।
 
रिया द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन करने या अपने प्रेमी सुशांत को प्रतिबंधित मादक पदार्थ देने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए वकील मानशिंदे ने कहा कि रिया ने अपनी जिंदगी में कभी ड्रग्स नहीं लिया और वह अपनी खून की जांच कराने को तैयार हैं। 
 
मानशिंदे ने कहा कि इससे पहले मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही थी, फिर बिहार पुलिस आई, उसके बाद ईडी, सीबीआई और अब एनसीबी। 
 
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अब केवल एनआईए, आयकर और आईबी रह गए हैं। मानशिंदे ने कहा कि रिया के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और अभी तक किसी एजेंसी को उनके खिलाफ कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला। (भाषा)
ये भी पढ़ें
‘पठान’ में इस दमदार एक्टर से टक्कर लेते नजर आएंगे शाहरुख खान, अगले माह होगा फिल्म का ऐलान