रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sukesh Chandrasekhar granted bail in bribery case
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (23:32 IST)

रिश्वतखोरी केस में सुकेश चंद्रशेखर को राहत, दिल्ली की अदालत ने दी जमानत

Sukesh Chandrasekhar
Sukesh Chandrasekhar granted bail in bribery case : दिल्ली की एक अदालत ने अन्नाद्रमुक के ‘दो पत्ती’ वाले चुनाव चिह्न से संबंधित रिश्वतखोरी के एक मामले में कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर को शुक्रवार को जमानत दे दी। अदालत ने कहा कि चंद्रशेखर उस अपराध के लिए निर्धारित अधिकतम जेल की सजा से अधिक अवधि हिरासत में काट चुका है जिसका उस पर आरोप है।
 
विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने पांच लाख रुपए के निजी मुचलके पर सुकेश को राहत दी। चंद्रशेखर पर अन्नाद्रमुक नेता टीटीवी दिनाकरन के लिए बिचौलिए के रूप में काम करने और वीके शशिकला के नेतृत्व वाले पार्टी के गुट के लिए ‘दो पत्तियों’ वाला चुनाव चिह्न हासिल करने की मंशा से भारत निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी को रिश्वत देने का प्रयास करने का आरोप है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार, आरोपी के पास से 1.3 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए थे, जिसका कथित तौर पर अन्नाद्रमुक के शशिकला गुट के पक्ष में चुनाव चिह्न का आवंटन कराने के लिए निर्वाचन आयोग पर अनुचित प्रभाव डालने के लिए इस्तेमाल किया जाना था। हालांकि चंद्रशेखर अपने खिलाफ दर्ज अन्य लंबित मामलों में जेल में रहेगा।
न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि चंद्रशेखर की सात साल से अधिक हिरासत अनिवार्य रिहाई को आवश्यक बना देती है। उन्होंने कहा, आरोपी को कारावास की अधिकतम अवधि से अधिक हिरासत में रखा गया है और उसकी रिहाई पर कानून द्वारा कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। न्यायाधीश ने कहा कि कानून की न्यायिक व्याख्या अनिवार्य रूप से पुलिस राज्य के विरुद्ध सुरक्षा कवच होनी चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
बाढ़ग्रस्त गुजरात को राहत, ओमान की ओर बढ़ा असना चक्रवात