शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 अगस्त 2021 (20:17 IST)

नीरज चोपड़ा का बढ़ेगा मान, राजनाथ रख सकते हैं स्टेडियम का नाम

राजनाथ पुणे की यात्रा के दौरान स्टेडियम का नाम नीरज चोपड़ा के नाम पर रख सकते हैं | Rajnath Singh
पुणे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 23 अगस्त को पुणे के डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (डीआईएटी) और आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (एएसआई) आएंगे और ऐसी संभावना है कि वे सेना के एक सुविधा केंद्र का नाम ओलंपिक भाला फेंक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के नाम पर रख सकते हैं।

 
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि ऐसी संभावना है कि आर्मी स्पेार्ट्स इंस्टीट्यूट की यात्रा के दौरान सिंह परिसर में स्टेडियम का नाम 'नीरज चोपड़ा आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट' रख सकते हैं।

 
सेना में नायक सूबेदार चोपड़ा ने हाल में संपन्न हुए टोकियो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और उन्होंने इसी एएसआई में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। विज्ञप्ति के अनुसार एएसआई की यात्रा के दौरान सिंह सशस्त्र बलों से जुड़े 16 ओलंपियन का अभिनंदन करेंगे तथा इस प्रतिष्ठित संस्थान में सैनिकों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे। डीआईएटी में सिंह संस्थान की महासभा की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, एमटेक एवं पीएचडी के विद्यार्थियों से संवाद करेंगे एवं परिसर में एक नए भवन का उद्घाटन करेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिग्गज स्पिनर मुरलीधरन का खुलासा, 'सचिन से ज्यादा तो सहवाग से लगता था डर'