मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. स्पाइस जेट की सूडान और दक्षिण कोरिया के लिए मालवाहक विमान सेवा शुरू
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 मई 2020 (12:06 IST)

स्पाइस जेट की सूडान और दक्षिण कोरिया के लिए मालवाहक विमान सेवा शुरू

Spice Jet
नई दिल्ली। कोरोना वायरस को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने मंगलवार को कहा कि उसने सूडान और दक्षिण कोरिया के लिए मालवाहक विमानों का परिचालन शुरू कर दिया है। स्पाइस जेट ने दोनों देशों के लिए मालवाहक विमानों का परिचालन पिछले सप्ताह शुरू किया।
विमानन कंपनी ने एक बयान जारी करके कहा कि दोनों देशों के लिए उसकी उड़ानों में 16-16 टन माल भेजा गया। लॉकडाउन के दौरान देश में मालवाहक विमानों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं थी, वहीं सोमवार से देश में घरेलू विमान सेवा भी शुरू कर दी गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार पर राहुल का वार, 4 चरण के Lockdown पर उठाए सवाल