रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Southwest monsoon
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 जुलाई 2019 (19:36 IST)

दक्षिण पश्चिम मानसून ने चंडीगढ़ सहित कुछ इलाकों को भिगोया, मप्र के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम

Southwest monsoon। दक्षिण पश्चिम मानसून ने चंडीगढ़ सहित कुछ इलाकों को भिगोया, मप्र के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम - Southwest monsoon
चंडीगढ़। दक्षिण-पश्चिम मानसून की पहली बारिश पश्चिमोत्तर के कुछ हिस्सों में हुई तथा अगले 24 घंटों में मानसून क्षेत्र के अन्य भागों में छा जाने के आसार हैं। मौसम केंद्र ने हरियाणा के उत्तरी भाग में तथा पंजाब में कहीं-कहीं अगले 3 दिनों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी है। क्षेत्र में अगले 96 घंटों में कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
 
पंजाब में कहीं-कहीं शनिवार को बारिश हुई तथा चंडीगढ़ में दोपहर बाद कुछ देर तक जमकर बारिश हुई। मानसून के शहर तथा इसके आसपास दस्तक देने के बाद यह पहली मानसूनी बारिश थी। बारिश से पहले तथा बाद में उमस बढ़ गई, हालांकि पारे में गिरावट आ गई है।
 
चंडीगढ़ में 29 मिलीमीटर बारिश हुई तथा पारा 36 डिग्री, हिसार 37 डिग्री, करनाल 35 डिग्री, नारनौल 36 डिग्री, रोहतक 30 डिग्री, सिरसा 34 डिग्री, अमृतसर 33 डिग्री, लुधियाना 34 डिग्री, पटियाला में 29 मिमी वर्षा हुई तथा पारा 36 डिग्री रहा। पठानकोट 33 डिग्री, आदमपुर 34 डिग्री, हलवारा 33 डिग्री, बठिंडा 13 मिमी बारिश तथा पारा 33 डिग्री, दिल्ली 37 डिग्री, श्रीनगर 28 डिग्री, जम्मू 34 डिग्री तथा 8 मिमी वर्षा हुई।
 
हिमाचल प्रदेश में मानसून पहुंचने के बाद कुछ इलाकों में बारिश हुई जिससे पारे में कुछ गिरावट आई। शिमला में 13 मिमी वर्षा तथा पारा 23 डिग्री, मनाली 29 डिग्री, भुंतर 35 डिग्री, धर्मशाला 30 डिग्री, मंडी 33 डिग्री, सुंदरनगर 33 डिग्री, कांगड़ा 32 डिग्री, नाहन 29 डिग्री, उना 37 डिग्री, सोलन 30 डिग्री और कल्पा 23 डिग्री रहा। अगले 24 घंटों में अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
 
मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम : भोपाल से मिले समाचार के अनुसार लगभग पूरे मध्यप्रदेश में मानसून की सक्रियता के बीच पिछले 24 घंटों में राजधानी भोपाल समेत राज्य के अन्य स्थानों पर भी रुक-रुककर बारिश का सिलसिला लगातार जारी है।
 
राज्य में शनिवार को होशंगाबाद में 67.0 मिमी, सतना 2.0, रीवा 6.0, पचमढ़ी 3.0, बैतूल 0.4, गुना 11.0, उज्जैन 2.0, शाजापुर 22.0, रतलाम 4.0, जबलपुर 0.6, सागर 4.0, ग्वालियर 2.5, इंदौर 8.8, धार 24.0, भोपाल 0.2, खंडवा 25.0, उमरिया 40.0, मंडला 25.0 और मलाजखंड में 2.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
 
प्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ और आलीराजपुर जिलों में लगातार 4 दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित होने लगा है। दोनों ही जिलों की सभी नदियां उफान पर बह रही हैं।
 
दोनों जिलों में झमाझम हो रही बारिश के चलते कई गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है। रपटों पर से तेज पानी बह रहा है। पानी कई कॉलोनियों में घुस गया है। झाबुआ जिले के रानापुर में 3 इंच से अधिक बारिश हुई है तो आलीराजपुर जिले के भाबरा में 4 इंच से अधिक बारिश हुई है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बंद हो गई है।
 
आलीराजपुर जिले के नर्मदा डूब क्षेत्र में नर्मदा में जलस्तर आहिस्ता-आहिस्ता बढ़ने लगा है। ककराना में नर्मदा डूब क्षेत्र में नर्मदा का जलस्तर 120 मीटर पर पहुंच गया है। यहां पर जिला प्रशासन ने होमगार्ड के कुछ जवानों की ड्यूटी सतर्कता हेतु लगाई है।
 
इन दोनों ही जिलों की अनास, माही, नर्मदा, पम्पावती, पद्मावती, नौगावा, हथनी, चुडेली, सुकडी, मधुकन्या आदि नदियां पूरे उफान पर बह रही हैं। दोनों ही जिलों में जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। रायसेन जिले में बेगमगंज के पास पठा पुल क्षतिग्रस्त होने से सागर-भोपाल सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। इसी मार्ग पर स्थित कहूला पुल पर भी पानी आने से यहां दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
 
भोपाल के करोंद अंडरब्रिज पर सुबह एक बस फंस गई जिसे प्रशासन ने मशक्कत के बाद निकाला। बस में से यात्रियों को पहले ही उतार लिया गया था। जबलपुर संभाग में आने वाले मंडला में पिछले 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है। यहां पुराने रपटे के ऊपर से पानी बहने लगा है। मालवा व निमाड़ अंचल में आने वाले अनेक स्थानों पर बारिश हो रही है।
 
उमरिया में शनिवार सुबह 5 से 11 बजे तक गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। इन 6 घंटों में 90 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज हुई है। इस बारिश से नदी-नालों और जलाशयों में जलस्तर बढ़ने के साथ जिले में बोवनी के कार्य में तेजी आ गई है।
 
स्थानीय मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटों में राजधानी भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, सागर, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, अशोकनगर, गुना, भिंड, आलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ, इंदौर, धार, देवास, उज्जैन, खरगोन, नीमच, उमरिया एवं डिंडोरी जिले में भारी बारिश की संभावना है।
 
इसके अलावा बड़वानी, बुरहानपुर, बैतूल, हरदा, दतिया, सागर, पन्ना, छतरपुर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, सीहोर जिले में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अतिरिक्त श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर जिले में अनेक स्थानों पर वर्षा हो सकती है।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के शाजापुर 127.0 मिमी, भोपाल 118.2, इंदौर 114.3, खंडवा 77.0, सागर 53.0, खरगोन 8.0, रायसेन 12.6, दमोह 2.0, नौगांव 41.0, जबलपुर 5.6, सतना 8.8, रीवा 6.8, सीधी 24.0, ग्वालियर 10.2, गुना 5.0, उज्जैन 62.0, रतलाम 81.0 होशंगाबाद 7.2, टीकमगढ़ 45.0, खजुराहो 0.8, धार 84.2, उमरिया 89.3, मलाजखंड 47.2, नरसिंहपुर 3.0, सिवनी 25.4 और मंडला 39.0, देपालपुर में 17, बालाघाट, उदयपुरा, भाभरा में 10 मिमी दर्ज किया गया।
 
स्थानीय मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटों में राजधानी भोपाल और इसके आसपास कई स्थानों पर रुक-रुककर बारिश से लेकर तेज बौछारों तक की संभावना है। (वार्ता/भाषा)
ये भी पढ़ें
हेमामालिनी मथुरा को बनाना चाहती हैं नंबर 1, बड़ी बाधा बनी चिंता