शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Smriti Irani tested Corona positive
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (19:03 IST)

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कोरोना संक्रमित

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कोरोना संक्रमित - Smriti Irani tested Corona positive
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री और बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी भी कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने खुद ट्‍वीट कर इसकी जानकारी दी।
 
नरेन्द्र मोदी की मंत्री ईरानी ने ट्‍वीट कर कहा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो लोग हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच करवा लें। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सामाजिक अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी। 
ट्‍विटर पर लोगों ने स्मृति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी ट्‍वीट कर कहा- मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। आईएएस सोनल गोयल ने स्मृति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।  
 
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह, फिल्म अभिनेत्री दिव्या दत्ता समेत कई हस्तियों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। 
ये भी पढ़ें
सांवेर विधानसभा क्षेत्र के लिए 2 नवंबर को होगा मतदान सामग्री का वितरण