बिहार चुनाव : मतदान से पहले बड़ी नक्सली साजिश नाकाम
औरंगाबाद। बिहार में नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में बुधवार को मतदान शुरू होने से पहले ढिबरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को को 2 आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बरामद किए। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने यहां बताया कि बरांडा गांव के निकट एक पुल के पास से नक्सलियों द्वारा लगाए गए 2 आईईडी बम को पुलिस ने बरामद किया।
उन्होंने बताया कि दोनों बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते की सहायता से निष्क्रिय कर दिया गया है। पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच मतदान का काम चल रहा है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व उग्रवाद प्रभावित गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को 3 आईईडी बम बरामद किए थे। बिहार में प्रथम चरण में 71 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। औरंगाबाद जिले में गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुंबा (सु), औरंगाबाद और रफीगंज सीट पर मतदान हो रहा है। (वार्ता)