गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Saif Ali Khan attacked at his Mumbai home What we know so far
Last Updated : गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (18:56 IST)

Saif Ali Khan मामले में अब तक जो पता है, घर में क्यों घुसा था हमलावर, मेड ने कहा- मुझे बंधक बनाया, 1 करोड़ मांगे, मुंबई पुलिस ने किया खुलासा

Saif Ali Khan मामले में अब तक जो पता है, घर में क्यों घुसा था हमलावर, मेड ने कहा- मुझे बंधक बनाया, 1 करोड़ मांगे, मुंबई पुलिस ने किया खुलासा - Saif Ali Khan attacked at his Mumbai home What we know so far
Saif Ali Khans Attacker Seen On CCTV In Building Staircase  : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध शख्स की पहली तस्वीर सामने आई है। आरोपी रात ढाई बजे छठी फ्लोर पर नीचे उतरता दिखा। सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया था। घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे हुई। मेड ने पुलिस को बयान दिया कि उसे बंधक बनाया गया था। हमलावर ने मेड से 1 करोड़ मांगे थे। 
सैफ को कहां-कहां लगी चोट : मीडिया खबरों के मुताबिक सैफ को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। घायल सैफ को रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था। सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और फ्लूड भी लीक हो रहा था। सर्जरी करके इसे निकाला गया है। एक्टर के बाएं हाथ पर दो गहरे घाव थे और गर्दन पर भी गहरी चोट थी। इनकी प्लास्टिक सर्जरी की गई है। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
 
क्या बोली मुंबई पुलिस : मुंबई पुलिस ने हमलावर की व्यक्ति की पहली तस्वीर जारी की है। पुलिस को शक है कि यही वह आरोपी है, जो सैफ अली खान के घर में घुसा और उन पर 6 बार चाकू से हमला किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हमलावर चोरी और लूटपाट के इरादे से घर में घुसा था।
 
कहां रहते हैं सैफ और करीना : सैफ अली खान और उनकी पत्नी और करीना कपूर खान और उनके बेटे बांद्रा पश्चिम में की 12 मंजिला इमारत में चार मंजिलों में फैले एक अपार्टमेंट में रहते हैं।
सबसे पहले नौकरानी ने देखा : सैफ अली खान के घर में काम करने वाली एक नौकरानी, ​​एलियामा फिलिप्स उर्फ ​​लीमा, कथित तौर पर उस व्यक्ति को सबसे पहले देखने वाली थी। उसने चिल्लाकर सैफ को सचेत किया। उसके बाद सैफ ने फिर उसका सामना किया और लड़ने की कोशिश की। सैफ पर हमलावर ने 6 बार चाकू से वार किया। इनपुट एजेंसियां   Edited by : Sudhir Sharma