गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. maharashtra politics on saif ali khan attack
Last Modified: गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (15:18 IST)

सैफ अली खान पर हमले पर महाराष्‍ट्र में सियासी संग्राम, क्या बोले विपक्षी नेता?

saif ali khan
Saif Ali Khan news in hindi : बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान गुरुवार को चाकू से हमले में बुरी तरह घायल हो गए। 2 सर्जरी के बाद उनकी हालत में सुधार है। वे अभी भी लीलावाती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। पटौदी के नवाब सैफ पर उनके ही घर में हुए हमले से महाराष्‍ट्र की सियासत गरमा गई है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर एक घुसपैठिए द्वारा चाकू से हमला करने की घटना बताती है कि राज्य में मशहूर हस्तियां भी सुरक्षित नहीं हैं और मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे हैं।
 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर में घुसकर चाकू से हमला होना दिखाता है कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है। ALSO READ: सर्जरी के बाद आईसीयू में शिफ्ट हुए सैफ अली खान, डॉक्टर ने बताया कब होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज
 
खान पर हमले के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि इससे पता चलता है कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है। हाल ही में इसी इलाके में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी और अब यह घटना हुई है। ये सभी चीजें चिंताजनक हैं। राज्य सरकार, खासकर मुख्यमंत्री को, जिनके पास गृह विभाग का प्रभार है, इन चीजों पर अधिक गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
 
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि कोई भी सुरक्षित नहीं है। आम लोगों की तो बात ही छोड़िए, जिन मशहूर हस्तियों के पास अपनी सुरक्षा है, वे भी सुरक्षित नहीं हैं।
 
पद्मश्री से सम्मानित किए जा चुके सैफ अली खान ने हाल ही में अपने परिवार के साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। राउत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में पुलिस को ज्यादातर राजनेताओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है, खासकर जो दलबदल करते हैं। उन्होंने कहा कि कानून का कोई डर नहीं है। सरकार बेनकाब हो गई है।
 
कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि आज की घटना और बीड में हुई घटना यह दर्शाती है कि प्रशासन असामाजिक तत्वों के लिए काम कर रहा है। बीड में एक ऊर्जा कंपनी से पैसे वसूलने के प्रयास को कथित रूप से विफल करने पर एक गांव के सरपंच की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर अभिनेता सैफ अली खान और सलमान खान जैसे लोग जो उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में रहते हैं, उन पर हमला किया जा रहा है और उन्हें बुलेटप्रूफ खिड़कियां लगाने की जरूरत है, तो इसका मतलब है कि सरकार पर किसी को भरोसा नहीं है।
 
हाल ही में सलमान खान के बांद्रा स्थित फ्लैट की बालकनी के बाहर बुलेटप्रूफ ग्लास पैनल लगाया गया है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्यों ने पिछले साल अप्रैल में सलमान के घर के बाहर गोलीबारी की थी।
 
लोंधे ने नागपुर का जिक्र करते हुए कहा कि अगर इतने बड़े लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोग क्या करेंगे? यहां तक ​​कि गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह नगर में भी पिछले दस दिनों में कई हत्याएं और बलात्कार हुए हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने खान पर हुए हमले पर चिंता जताई।
 
राकांपा (एसपी) के एक अन्य नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सैफ अली खान जैसे बड़े स्टार पर हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और पुलिस विभाग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कलाकारों को भयमुक्त माहौल मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है।
edited by : Nrapendra Gupta