• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sadhvi Prachi
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (10:44 IST)

साध्वी प्राची का विवादित बयान- यूपी को योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान बनने से बचाया

साध्वी प्राची का विवादित बयान- यूपी को योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान बनने से बचाया - Sadhvi Prachi
अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाली विश्व हिन्दू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से उत्तर प्रदेश 'दूसरा पाकिस्तान' बनने से बच गया।
 
साध्वी प्राची का कहना है कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनकर आदित्यनाथ ने ना केवल जनता के बीच खुशियों और उत्साह का संचार किया है बल्कि प्रदेश को दूसरा पाकिस्तान बनने से भी बचाया है। आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए साध्वी ने कहा कि जिस तरह से यूपी की वर्तमान सरकार पिछली सरकार के कामों की जांच कर रही है, उनकी सच्चाई जल्द ही लोगों के सामने आएगी।
 
साध्वी प्राची ने कहा कि योगी सरकार के कामकाज से उनकी (समाजवादी पार्टी) रातों की नींद खराब हो गई होगी। वहीं शराबबंदी पर साध्वी का कहना है कि उत्तर प्रदेश की सरकार को भी राज्य में शराबबंदी लागू करनी चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाने के ऐलान पर ही साध्वी ने इसे हिंदूओं की जीत बताया था। इससे पहले साध्वी प्राची ने कहा था कि योग का विरोध करने वाले लोग देश छोड़ कर पाकिस्तान चले जाएं।
 
ये भी पढ़ें
योगी आदित्यनाथ ने यूपीपीएससी अध्यक्ष को किया तलब, मोदी का वादा होगा पूरा