मोदी की 'तारीफ' पर सचिन पायलट का सवाल, क्या गुलाम नबी आजाद की राह पर जाएंगे अशोक गहलोत?
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बीच जारी तकरार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने एक बड़ा बयान देते हुए इस बात की आशंका जताई कि अशोक गहलोत भी गुलामनबी आजाद की राह पर जा सकते हैं।
पायलट ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा मुख्यमंत्री गेहलोत की तारीफ करना मुझे बहुत दिलचस्प लगता है। पीएम ने इसी तरह संसद में गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी। हमने देखा कि उसके बाद क्या हुआ। इस हल्के में नहीं लेना चाहिए..."
पीएम मोदी ने बासंवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री नाते हम दोंनो को साथ-साथ काम करने का मौका मिला। उस समय मुख्यमंत्रियों में गहलोत सबसे सीनियर हुआ करते थे। आज के कार्यक्रम में भी सीएम गहलोत सबसे सीनियर है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनियाभर में सम्मान मिलता है, क्योंकि वे ऐसे देश के प्रधानमंत्री हैं, जहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं और जो महात्मा गांधी का देश है।
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे गुलाम नबी आजादी की विदाई के समय भी तारीफों के पुल बांधे थे। इस पर कांग्रेस आलाकमान नाराज हो गया और उसने आजाद को दोबारा राज्यसभा नहीं भेजा। बाद में गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ दी थी। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी की तारीफ सीएम अशोक गहलोत को भारी नहीं पड़ जाए।