Last Modified: मुंबई ,
शुक्रवार, 30 जून 2017 (07:45 IST)
बड़ी खबर! एक जुलाई को खुले रहेंगे रिजर्व बैंक के कार्यालय
मुंबई। रिजर्व बैंक के कार्यालय एक जुलाई को धन हस्तांतरण कार्यो के लिए खुले रहेंगे। ग्यारह बजे से केन्द्रीय बैंक के कार्यालयों में एनईएफटी और आरटीजीएस के जरिये धन अंतरण किया जा सकेगा।
रिजर्व बैंक के कार्यालय आमतौर पर एक जुलाई को बंद रहते हैं। रिजर्व बैंक जुलाई से जून का वित्तीय वर्ष अपनाता है। इस लिहाज से 30 जून उसका वार्षिक बंदी दिवस होता है, इसलिए हर साल एक जुलाई को वह अवकाश रखता है। शीर्ष बैंक ने कहा है कि उसने एक जुलाई को अपने कार्यालय खुले रखने का फैसला किया है। (भाषा)