मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ram Bhakt Hanuman seen in butterfly in burhanpur
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (18:43 IST)

रामभक्त हनुमान ने तितली में दिए दर्शन, राममंदिर के फैसले से जोड़ रहे लोग

रामभक्त हनुमान ने तितली में दिए दर्शन, राममंदिर के फैसले से जोड़ रहे लोग - Ram Bhakt  Hanuman seen in butterfly in burhanpur
अयोध्या में राममंदिर बनने के आदेश के बाद राम भक्त हनुमान ने तितली स्वरुप में दर्शन दिए है। यह दावा हैं खंडवा के रहने वाले राहुल महाजन का।

राहुल महाजन के मुताबिक उनके भाई जो बहुरानपुर में रहते है उनके घर में हनुमान जी तितली स्वरुप में दर्शन दिए है। वह कहते हैं कि भाई के घर की दीवार में रात को एक तितली दिखाई दी और जैसे जैसे तितली अपना पंख फैला रही थी उसके हनुमान जी आकृति नजर आ रहे थी।

राहुल महाजन मानते हैं कि जिस तरह अयोध्या में जिस राममंदिर बनाने का आदेश है उसके बाद खुद हनुमान जी ने आनंद में आकर तितली स्वरुप में दर्शन दिए है। वह कहते हैं कि तितली में हनुमान जी के दर्शन देने से सब आनंदित हो गए। वहीं अब तितली में हनुमान जी खबर लगते ही उनके भाई के घर पर लोग दर्शन करने के लिए उमड़ने लगे है और पूजा पाठ भी करने कर लगे है।

मध्य प्रदेश में इन दिनों लगातार आस्था को लेकर लोगों का हुजूम उमड़ा है। पिछले दिनों भोपाल से सटे होशंगाबाद जिले के पिपारिया में एक महुआ के पेड़ को छूते ही लोगों के ठीक होने की खबर तेजी से वायरल हुई थी जिसके बाद हजारों की संख्या में लोग वहां उमड़ने लगे थे।