शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ट्रक मालिक को ओवरलोडिंग करना पड़ा भारी, कटा 1.14 लाख रुपए का चालान
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 सितम्बर 2019 (15:44 IST)

'भगवान राम' ने तोड़े ट्रैफिक रूल्स, कटा 1.41 लाख रुपए का चालान

New traffic rules | ट्रक मालिक को ओवरलोडिंग करना पड़ा भारी, कटा 1.14 लाख रुपए का चालान
नई दिल्ली। नई दिल्ली। देश में Motor vehicle act 2019 लागू होने के बाद से ही ट्रैफिक रुल्स तोड़ने वाले लोगों को भारी-भरकम जुर्माना भरना पड़ रहा है। लोगों पर यातायात के नियमों को तोड़ने के बाद लगे भारी जुर्माने की पर्चियां सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। दिल्ली में हाल में 'भगवान राम' भी नए ट्रैफिक रुल्स में जुर्माने के शिकार हो गए और उन पर 1 लाख 41 हजार 700 रुपए का चालान काट दिया गया।
आप चौंक गए कि भगवान राम पर कैसे जुर्माना हुआ? तो सारा माजरा यह कि जिस ट्रक पर जुर्माना का चालान किया गया, उसके मालिक का नाम भगवान राम है।
बीकानेर के रहने वाले भगवान राम ट्रांसपोर्टर हैं। 5 सितंबर को उनका 18 टायरों का एक ट्रक सामान लेकर दिल्ली आया था। रोहिणी सर्कल में अधिकारियों ने जांच में ट्रक चला रहे ट्राइवर के पास न तो डीएल था और न ही ट्रक के परमिट से संबंधित दस्तावेज सही थे।
ट्रक में भरा सामान भी ओवरलोड था। इस पर भारी-भरकम जुर्माने का चालान काट दिया गया। 5 सितंबर को हुए चालान को सोमवार सुबह ट्रक मालिक ने रोहिणी कोर्ट में पेश होकर भर दिया, लेकिन उनके नाम और चालान की राशि से यह खबर सुर्खियों में आ गई।  (Photo courtesy : Twitter)