शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajasthan BJP president Madanlal Saini history knowledge
Written By
Last Modified: जयपुर , गुरुवार, 26 जुलाई 2018 (12:20 IST)

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदनलाल सैनी के इतिहास ज्ञान पर आप माथा पीट लेंगे...

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदनलाल सैनी के इतिहास ज्ञान पर आप माथा पीट लेंगे... - Rajasthan BJP president Madanlal Saini history knowledge
जयपुर। राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष मदनलाल सैनी का इतिहास ज्ञान वाकई 'तारीफ' के काबिल है। उनके इस ज्ञान से आपके भी 'ज्ञानचक्षु' खुल जाएंगे। 
 
दरअसल, भाजपा अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा है कि हुमायूं ने अपने अंतिम समय में बाबर को सलाह दी थी कि यदि तुम हिन्दुस्तान पर शासन करना चाहते हो तो तीन बातों का खास ध्यान रखना। एएनआई के ट्‍वीट के मुताबिक सैनी ने कहा कि हुमायूं ने बाबर को गाय, ब्राह्मण और स्त्री का सम्मान करने की बात कही थी।
 
दरअसल, हुमायूं बाबर का पुत्र था और उसकी मृत्यु 1556 में हुई थी, जबकि बाबर की मौत 1531 में हुई। ऐसे में सवाल उठता है कि मरते समय हुमायूं बाबर को इस तरह की नसीहत कैसे दे सकता है।
 
सैनी के इस बयान को काफी ट्रोल भी किया गया। एक व्यक्ति ने कहा कि सैनी बिलकुल सही कह रहे हैं। उस समय कौरव टैंट के बाहर इंतजार कर रहे थे, खिलजी दिल्ली पर हमले की योजना बना रहा था और लॉर्ड माउंटबैटन भारत की आजादी के दस्तावेजों पर साइन कर रहा था।  
 
ये भी पढ़ें
श्याओमी लाया सस्ता स्मार्ट AC Mijia, बिजली बचाए और बन जाए हीटर भी और 6 साल की गारंटी के साथ...