शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi will leave Wayanad Lok Sabha seat, Congress hints
Last Updated : बुधवार, 12 जून 2024 (16:36 IST)

वायनाड लोकसभा सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने दिए संकेत

वायनाड लोकसभा सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने दिए संकेत - Rahul Gandhi will leave Wayanad Lok Sabha seat, Congress hints
Rahul Gandhi will resign from Wayanad seat: केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) प्रमुख के सुधाकरन ने बुधवार को संकेत दिया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट छोड़ सकते हैं। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में गांधी ने रायबरेली और वायनाड दोनों सीट पर जीत दर्ज की थी।
 
राहुल को देश का नेतृत्व करना है : गांधी द्वारा अपने समर्थकों को धन्यवाद देने के लिए यहां आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सुधाकरन ने संकेत दिया कि वायनाड के सांसद यहां की अपनी सीट छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि हमें दुखी नहीं होना चाहिए क्योंकि राहुल गांधी, जिन्हें देश का नेतृत्व करना है, उनसे वायनाड में बने रहने की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि इसलिए हमें दुखी नहीं होना चाहिए। सभी को यह बात समझनी चाहिए और उसे अपनी शुभकामनाएं और समर्थन देना चाहिए। ALSO READ: राहुल गांधी का परिवारवाद को लेकर मोदी पर पलटवार, कहा- सत्ता सुख की वसीयत बांट रहे
 
मैं दुविधा में हूं : इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि वह इस दुविधा में हैं कि उन्हें वायनाड और रायबरेली लोकसभा सीट में से कौन सी सीट छोड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह जो भी निर्णय लेंगे, दोनों निर्वाचन क्षेत्र के लोग उससे खुश होंगे। उन्होंने लोकसभा में दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें चुनने के लिए वायनाड के लोगों को धन्यवाद दिया। ALSO READ: शशि थरूर बोले- राहुल गांधी मैन ऑफ द मैच, लोकसभा में संभालें विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी
 
कांग्रेस नेता ने एक जनसभा में कहा कि मैं आपसे जल्द ही मिलने की उम्मीद करता हूं। मेरे सामने दुविधा है कि मैं वायनाड का सांसद बना रहूं या रायबरेली का। मैं उम्मीद करता हूं वायनाड और रायबरेली दोनों ही मेरे फैसले से खुश होंगे। लगातार दूसरी बार वायनाड लोकसभा सीट से भारी अंतर से जीत हासिल करने के बाद यह उनकी राज्य में पहली यात्रा है। ALSO READ: नई लोकसभा में क्‍या राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, क्‍या चाहते हैं कांग्रेस नेता?
 
मोदी पर कटाक्ष : मोदी पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें भगवान से कोई निर्देश नहीं मिलता कि क्या करना है, जैसा कि प्रधानमंत्री करते हैं। मैं इंसान हूं। मेरे भगवान देश के गरीब लोग हैं। इसलिए मेरे लिए यह आसान है। मैं बस लोगों से बात करता हूं और वे मुझे बताते हैं कि क्या करना है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
realme Narzo 70x 5G : सस्ते स्मार्टफोन का नया वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए क्या हैं फीचर्स