शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi tweet on national unemployment day ask bjp why 16 crore jobs not come in 8 years
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 सितम्बर 2022 (19:43 IST)

8 चीते तो आ गए लेकिन 8 सालों में 16 करोड़ नौकरियां क्यों नहीं आईं? PM मोदी से राहुल गांधी का सवाल

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़े जाने के बाद शनिवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि 8 चीते तो आए गए, लेकिन 8 वर्षों में 16 करोड़ रोजगार क्यों नहीं आए।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि  8 चीते तो आ गए, अब ये बताइए, 8 वर्षों में 16 करोड़ रोज़गार क्यों नहीं आए? युवाओं की है ललकार, लेकर रहेंगे रोज़गार। कांग्रेस और राहुल गांधी का यह आरोप रहा है कि प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से लाए गए चीतों को एक विशेष बाड़े में छोड़ा। इस मौके पर मोदी अपने पेशेवर कैमरे से चीतों की कुछ तस्वीरें भी खींचते हुए दिखाई दिए।
 
भारत में चीतों को विलुप्त घोषित किए जाने के सात दशक बाद उन्हें देश में फिर से बसाने की परियोजना के तहत नामीबिया से आठ चीते शनिवार सुबह कुनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे। पहले इन्हें विशेष विमान से ग्वालियर हवाई अड्डे और फिर हेलीकॉप्टर से श्योपुर जिले में स्थित केएनपी लाया गया।
ये भी पढ़ें
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने की गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा