शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi disqualification case opposition leaders dinner at mallikarjun-kharge house
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 मार्च 2023 (22:28 IST)

राहुल की सांसदी जाने पर संग्राम : मल्लिकार्जुन खरगे के घर विपक्षी दलों की बैठक, NCP, TMC, JDU और SP के नेता रहे मौजूद, शिवसेना ने बनाई दूरी

राहुल की सांसदी जाने पर संग्राम : मल्लिकार्जुन खरगे के घर विपक्षी दलों की बैठक, NCP, TMC, JDU और SP के नेता रहे मौजूद, शिवसेना ने बनाई दूरी - rahul gandhi disqualification case opposition leaders dinner at mallikarjun-kharge house
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर सोमवार देर शाम कई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई। इसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ और अडाणी समूह से जुड़े मामले में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित करने की मांग को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। 
 
खरगे ने अपने आवास ‘10 राजाजी मार्ग’ पर अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ समान विचारधारा वाले सभी विपक्षी दलों के नेताओं को रात्रिभोज पर बैठक के लिए आमंत्रित किया था।
 
इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, द्रमुक नेता टी आर बालू, तृणमूल कांग्रेस के जवाहर सरकार, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, जनता दल (यूनाइटेड) अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह, नेशनल कॉन्फेंस के हसनैन मसूदी, झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ मांझी और कई अन्य विपक्षी नेता शामिल हुए।
 
बैठक में, हालांकि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ। माना जा रहा है कि विनायक दामोदर सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी के चलते उद्धव ठाकरे की पार्टी ने इस बैठक से दूरी बनाई है।
 
इससे पहले दिन में विपक्षी नेताओं ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ और अडाणी समूह से जुड़े मामले में जेपीसी गठित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
 
कांग्रेस और कुछ अन्य सहयोगी दलों के सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में काले कपड़े पहन रखे थे।
 
विपक्षी नेताओं ने पहले संसद परिसर में धरना दिया और फिर विजय चौक तक मार्च निकाला।  एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
सीबीआई की अदालत का अपहरण के मामले में अतीक व उसके बेटे को क्लीन चिट देने से इंकार