शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul fan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (14:14 IST)

राहुल गांधी के प्रशंसक की अनूठी पहल, ऑटो किराए में 18% डिस्काउंट

राहुल गांधी के प्रशंसक की अनूठी पहल, ऑटो किराए में 18% डिस्काउंट - Rahul fan
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रशंसक ने राहुल के तीन दिन गुजरात दौरे के समय अनूठी पहल की। वडोदरा के ऑटो चालक फिरोज मेमन राहुल गांधी के प्रशंसक हैं।
 
फिरोज ने राहुल के गुजरात दौरे के समय अपने ऑटो में बैठने वाली सवारियों के 18 प्रतिशत रियायत देने का ऐलान किया है। इसके लिए मेमन ने बाकयदा फोटोकॉपी किए कागज ऑटो पर लगवाए हैं। इन पर रियायत देने की बात लिखी गई है। 
 
मेमन खुद को राहुल का प्रशंसक बताते हैं और उनका मानना है कि वे राहुल गांधी से सीधे मिल तो नहीं सकते, लेकिन ऐसा करके वे उन तक अपनी बात तो पहुंचा ही सकते हैं। हालांकि फिरोज की बात राहुल तक पहुंचेगी या नहीं, लेकिन इतना तय है कि उनका अंदाज जरूर लोगों को भा रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
अमित शाह के बेटे पर लगे आरोप निराधार : राजनाथ