राहुल गांधी के प्रशंसक की अनूठी पहल, ऑटो किराए में 18% डिस्काउंट
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रशंसक ने राहुल के तीन दिन गुजरात दौरे के समय अनूठी पहल की। वडोदरा के ऑटो चालक फिरोज मेमन राहुल गांधी के प्रशंसक हैं।
फिरोज ने राहुल के गुजरात दौरे के समय अपने ऑटो में बैठने वाली सवारियों के 18 प्रतिशत रियायत देने का ऐलान किया है। इसके लिए मेमन ने बाकयदा फोटोकॉपी किए कागज ऑटो पर लगवाए हैं। इन पर रियायत देने की बात लिखी गई है।
मेमन खुद को राहुल का प्रशंसक बताते हैं और उनका मानना है कि वे राहुल गांधी से सीधे मिल तो नहीं सकते, लेकिन ऐसा करके वे उन तक अपनी बात तो पहुंचा ही सकते हैं। हालांकि फिरोज की बात राहुल तक पहुंचेगी या नहीं, लेकिन इतना तय है कि उनका अंदाज जरूर लोगों को भा रहा है।