जल्दी कीजिए इन कारों पर मिल रही है 90000 तक की छूट...
नई दिल्ली। जीएसटी के कार्यान्वयन से कीमतों में कटौती का इंतजार कर रहे कार ग्राहकों को रिझाने के लिए वाहन कंपनियों ने अनेक आकर्षक छूटों की पेशकश की हैं। सीमित अवधि की इन पेशकश के तहत कंपनियां कीमतों में विभिन्न वाहनों पर ढाई लाख रुपए तक की छूट की पेशकश कर रही हैं।
मारति सुजुकी, हुंदै, होंडा, निसान, महिंद्रा एंड महिंद्रा व फोर्ड इंडिया सहित सभी प्रमुख वाहन कंपनियों ने विभिन्न योजनाओं की पेशकश की है जो कि सिर्फ जून के लिए वैध होंगी। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारति सुजुकी के डीलर 25000 रपए से 35000 रुपए तक की छूट की पेशकश कर रहे हैं। सबसे अधिक छूट तो कंपनी की कार आल्टो पर दी जा रही है।
इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी गाड़ी स्कॉर्पियो व एक्सयूवी 500 पर 27000 रपए से लेकर 90000 रपए की छूट दे रही है। यह छूट 30 जून तक प्रभावी होगी, वहीं हुंदै मोटर इंडिया के डीलर एलीट आई20 व एक्सेंट पर 25,000 रुपए सेंताफी पर 2.5 लाख रुपए तक के दायरे में छूट दे रहे हैं। कंपनी इयोन, ग्रेंड आई 10 व वरना पर भी छूट दी रही है।
होंडा कार्स इंडिया ब्रायो पर 14500 रुपए तक, अमेज पर 50000 रुपए, जैज पर 17000 रुपए व बीआरवी पर 60000 रुपए की छूट दे रही है। फोर्ड इंडिया अपनी इकोस्पोर्ट, एस्पायर व फिगो पर 30000 रुपए तक की छूट दे रही है। इसी तरह जापानी कंपनी निसान के डीलर एसयूवी टेरेनो पर 80000 रुपए तक व छोटी कार माइक्रा पर 25000 रुपए तक की छूट दे रहे हैं। उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनियों को लगता है कि जीएसटी के कार्यान्वयन के बाद कीमतों में नरमी की उम्मीद में संभावित ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियों ने यह पहल की है।