सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rafale deal : CEO Eric Trappier - we chose ambani by ourselves i dont lie dassault
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (12:06 IST)

राफेल डील पर डसॉल्ट CEO एरिक का बयान, उलटा पड़ सकता है राहुल गांधी का दांव

राफेल डील पर डसॉल्ट CEO एरिक का बयान, उलटा पड़ सकता है राहुल गांधी का दांव - rafale deal : CEO Eric Trappier - we chose ambani by ourselves i dont lie dassault
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार पर राफेल मामले में अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के आरोपों के बीच डसॉल्ट के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने कहा कि हमने अंबानी को खुद चुना है, मैं झूठ नहीं बोलता। हमारे रिलायंस के अलावा 30 अन्य पार्टनर भी हैं। दूसरी ओर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि राफेल मामले में झूठ बुलवाया जा रहा है। 
 
ट्रैपियर ने एएनआई से बातचीत में कहा कि वर्तमान विमान 9 प्रतिशत सस्ते हैं। 36 विमानों की कीमत उतनी ही है, जितनी 18 विमानों की थी। उन्होंने कहा कि 18 से 36 दोगुना हैं। ऐसे में यह कीमत दोगुनी हो जानी चाहिए थी, लेकिन हमें 9 प्रतिशत तक कीमतें कम करनी पड़ीं। 
 
डसॉल्ट सीईओ ट्रैपियन ने कहा कि हमने खुद अनिल अंबानी की रिलायंस को चुना है। रिलायंस के अलावा हमारे 30 अन्य पार्टनर्स भी हैं। उन्होंने कहा कि इस सौदे का भारतीय वायुसेना इसलिए समर्थन कर रही है क्योंकि उन्हें लड़ाकू विमान की आवश्यकता है। 
राहुल के आरोपों को बताया गलत : डसॉल्ट सीईओ ट्रैपियन ने कहा कि हमने खुद अनिल अंबानी की रिलायंस को चुना है। रिलायंस के अलावा हमारे 30 अन्य पार्टनर्स भी हैं। उन्होंने कहा कि इस सौदे का भारतीय वायुसेना इसलिए समर्थन कर रही है क्योंकि उन्हें लड़ाकू विमान की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राहुल के आरोप गलत हैं।
 
कांग्रेस को हो सकता है नुकसान : यदि एरिक की बात सही है तो आने वाले विधानसभा चुनावों एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका राजनीतिक नुकसान हो सकता है, क्योंकि राहुल राफेल डील को लेकर आए दिन नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्र सरकार को घेरते रहते हैं। राहुल का आरोप है कि मोदी सरकार ने ज्यादा दाम में राफेल विमान खरीदे हैं। कांग्रेस ने इस मामले में सरकार पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़ें
नाम बदलने के बाद अयोध्या में मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में योगी सरकार