शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime minister Narendra Modi's address on the 75th anniversary of NCC
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 जनवरी 2023 (22:42 IST)

NCC की 75वीं वर्षगांठ : PM मोदी ने 75 रुपए का स्पेशल सिक्का जारी किया, कहा- राष्ट्र निर्माण में योगदान सराहनीय

NCC की 75वीं वर्षगांठ : PM मोदी ने 75 रुपए का स्पेशल सिक्का जारी किया, कहा- राष्ट्र निर्माण में योगदान सराहनीय - Prime minister Narendra Modi's address on the 75th anniversary of NCC
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि किसी न किसी बहाने से देश में लोगों के बीच दरार पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इस तरह के प्रयास सफल नहीं होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य (75 successful years of NCC) में एक स्पेशल डे कवर और 75 रुपए मूल्य वर्ग का एक स्मारक विशेष रूप से ढाला सिक्का जारी किया है।

करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक NCC पीएम रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आजादी के 75 वर्ष के इस पड़ाव में NCC भी अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इन वर्षों में NCC का जिन लोगों ने प्रतिनिधित्व किया है, जो इसका हिस्सा रहे हैं, मैं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना करता हूं।

दिल्ली छावनी के करियप्पा मैदान में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि एकता का मंत्र भारत के श्रेष्ठता हासिल करने का एकमात्र तरीका है। मोदी ने कहा, भांति-भांति की बातें निकालकर, मां भारती की संतानों के बीच में, दूध में दरार पैदा करने की कोशिश हो रही है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों के बावजूद भारत के लोगों के बीच कभी दरार पैदा नहीं होगी। प्रधानमंत्री ने कहा, मां के दूध में कभी दरार नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि एकता का मंत्र ही परम प्रतिकार है और भारत के श्रेष्ठता हासिल करने का यही एकमात्र तरीका है। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में शुरू होगी लाडली बहना योजना, CM शिवराज का ऐलान हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए