• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi, August 15 speech, terrorist attacks
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 जुलाई 2016 (19:46 IST)

खुफिया रिपोर्ट, पाक की मोदी पर ड्रोन हमले की साजिश...

Prime Minister Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ड्रोन हमले की साजिश मंडरा रही है। यदि खुफिया रिपोर्टों पर भरोसा किया जाए तो पाकिस्तान और उसके समर्थक आतंकवादी संगठन इस बार 15 अगस्त पर मोदी को निशाना बना सकते हैं। 
एक रिपोर्ट में टीवी चैनल आजतक ने बताया है कि आईबी और भारत की अन्य खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई, कुख्यात आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद की संयुक्त साजिश के तहत स्वतंत्रता दिवस के दिन लालकिेले पर भाषण के दौरान ड्रोन से नरेन्द्र मोदी पर हमला किया जा सकता है। 
 
हालांकि यूं तो स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते समय प्रधानमंत्री के लिए कांच का विशेष सुरक्षा कवच होता है, लेकिन इस बार आशंकाओं के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां खास सतर्कता बरत रही हैं। एसपीजी ने भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए ठोस रणनीति बनाई है। 
 
बताया जाता है कि पीएम जहां से भाषण देंगे वहां बुलेटप्रूफ ओवरहैड केनोपी बनाई जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री चारों तरफ से सुरक्षित रहेंगे। इसके अतिरक्ति इस बार सुरक्षा अन्य वर्षों की तुलना में अधिक चाक-चौबंद रहेगी। वायुसेना के लड़ाकू विमान भी इस मौके पर किसी भी हमले से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार तत्पर रहेंगे।