मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Modified: रविवार, 4 फ़रवरी 2018 (10:39 IST)

प्रधानमंत्री की बेंगलुरू में रैली

प्रधानमंत्री की बेंगलुरू में रैली - Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में भाजपा की एक रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली पूरे कर्नाटक में 90 दिनों तक चली नवनिर्माण यात्रा के पूरे होने के अवसर पर आयोजित की जा रही है।

मोदी 1 नवंबर को शुरू हुई इस तीन माह की यात्रा के संपन्न होने पर आयोजित रैली को 28 जनवरी को ही संबोधित करने वाले थे, लेकिन उनके व्यस्त रहने के कारण से रैली 4 फरवरी के लिए टाल दी गई।

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने इस यात्रा का आयोजन किया था और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य इकाई प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में राज्य के 224 विधानसभा क्षेत्रों की यात्रा की। यहां इस वर्ष अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
मोदी का विकल्प बनेंगे राहुल गांधी : रणदीप सुरजेवाला