शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Praveen togadia
Written By
Last Updated :सूरत , बुधवार, 7 मार्च 2018 (15:51 IST)

प्रवीण तोगड़िया बाल बाल बचे, कार को ट्रक ने टक्कर मारी, तोगड़िया का बड़ा आरोप...

Praveen togadia
विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के वाहन को बुधवार को गुजरात में सूरत जिले के कामरेज क्षेत्र में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी हालांकि तोगड़िया को कोई चोट नहीं आई। 
 
पिछले दिनों उनकी रहस्यमय गुमशुदगी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सीधा मोर्चा खोलने और उनके कथित इशारे पर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के उनके परेशान करने का आरोप लगाने वाले तोगड़िया ने इस घटना की भी जांच की मांग की।
 
तोगड़िया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया और आरोप लगाया कि जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा के अनुरूप उन्हें हमेशा उनके वाहन के आगे और पीछे ए्स्कॉर्ट वाहन मिलते हैं पर आज सुबह जब वह वडोदरा से सूरत के लिए निकले तो सूरत ग्राम्य क्षेत्र में उनके वाहन के पीछे का वाहन नहीं था। पुलिस को वाहन नहीं देने की सूचना थी और ट्रक ने जिस अंदाज में उनकी गाड़ी को धक्का मारा और सायरन बजाने के बावजूद ब्रेक नहीं लगाया वह संदेह पैदा करता है।
 
उन्होंने कहा कि उन्हें विहिप से हटा नहीं पाने पर उन्हें हटाने के लिए दूसरे रास्ते अपनाए जा रहे हैं। पहले उनके खिलाफ एक के बाद एक पुराने मामले में वारंट जारी हुए थे। इनमें 21 साल पुराना एक मामला और राजस्थान में पहले ही समाप्त हो चुका एक मामला भी था।
     
ज्ञातव्य है कि राजस्थान पुलिस के एक वारंट को लेकर अहमदाबाद में वहां की पुलिस के पहुंचने पर कुछ हफ्ते पहले तोगड़िया रहस्मय ढंग से गायब हो गए थे। शाम को वह एक अस्पताल में मिले। बाद में उन्होंने आरोप लगाया कि उनका एनकाउंटर कराए जाने की आशंका के चलते वह गुपचुप राजस्थान जाना चाहते थे पर बीच में ही बेहोश हो गए थे। पुलिस ने उनके बयान का खंडन किया था। (एजेंसी/वेबदुनिया)
ये भी पढ़ें
एसएमएस से जान सकेंगे किस सिम से जुड़ा है आपका आधार