सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. police assam rain traffic policemen social media viral video
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 अप्रैल 2019 (15:17 IST)

भयानक तूफान और बारिश के बीच डटा रहा ट्रैफिक जवान, सोशल मीडिया पर बना हीरो

भयानक तूफान और बारिश के बीच डटा रहा ट्रैफिक जवान, सोशल मीडिया पर बना हीरो - police assam rain traffic policemen social media viral video
सीमा पर दुश्मनों से लड़ रहे जवान के अलावा देश का हर वह नागरिक जो अपने काम को समर्पण और लगन के साथ कर रहा है, समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहा है, वह देश का 'हीरो' है। ऐसे ही एक ट्रैफिक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्रैफिक जवान विपरीत परिस्थितियों में भी अपने काम को करने के लिए डटा हुआ है।
 
एक ट्रैफिक पुलिस जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह तेज आंधी और बारिश के बीच चौराहे पर ट्रैफिक को नियंत्रित रहा है। इस वीडियो ने ट्रैफिक जवान को सोशल मीडिया पर हीरो बना दिया है।
 
 
गुवाहाटी के बसिस्था चौराहे पर मिथुन दास नाम का यह सिपाही तेज आंधी और बारिश के थपेड़ों के बीच भी अपने कर्तव्य का निवर्हन कर रहा है। वायरल हो रहे एक वीडियो में दास बिना रेन कोट पहने चौराहे पर खड़े नजर आ रहे हैं। भारी बारिश और आंधी से बचने के लिए लोग बिल्डिगों के नीचे जाकर खड़े हो रहे थे, लेकिन दास पोडियम पर खड़े होकर अपनी ड्‍यूटी करते रहे।
 
काम के प्रति दास के ऐसे सर्मपण को देखते ही कुछ लोगों ने उनकी वीडियो बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। असम पुलिस के ट्विटर हैंडल पर भी दास की कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए उनके जज्बे को सलाम किया गया है। लोग भी उनके वीडियो को देखकर उन्हें सलाम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
वैश्विक स्तर पर गिरावट से सोना लुढ़का, चांदी में रही नरमी