• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi statue kept near Bajrangbali
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 (21:32 IST)

पीएम मोदी को विकास का देवता मानते हैं यहां के लोग, बजरंगबली के पास रखी प्रतिमा

PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू आज भी देश के कई हिस्सों में सिर चढ़कर बोल रहा है। मोदी द्वारा किए जा रहे विकास की वजह से कुछ लोग उन्हें 'विकास का देवता' मानने लगे हैं। हद तो तब हो गई जब उनकी प्रतिभा वायु देवता 'बजरंगबली' के ठीक पास रख दी गई है।
 
यह घटना बिहार के कटिहार जिले के एक छोटे से गांव से जुड़ी है, जहां तमाम सुविधाओं की कमी से जूझते सिंघारोल गांव के लोगों ने पीएम को भगवान का दर्जा दिया है। मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले तक यह गांव विकास की दौड़ में बेहद पिछड़ा हुआ था। यहां तक कि गांव में बिजली तक भी नहीं थी।
 
'मोदीराज' में इस गांव में बिजली के साथ ही साथ विकास की अन्य योजनाओं ने भी दस्तक दी। गांव में हो रहे विकास कार्यों से खुश होकर गांव के एक चौक का नाम 'मोदी चौक' रख दिया गया है। उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी की मूर्ति बनवाई और अब यहां उनका मंदिर बनाने की भी तैयारियां चल रही हैं।
 
फिलहाल बजरंगबली के मन्दिर में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिमा रखी गई है। गांव के लोग भी मानते हैं कि पीएम का मैजिक लगातार जारी है और वो उनके लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। 
ये भी पढ़ें
जयस ने गोंगपा से गठबंधन की खबरों को किया खारिज, बताया बीजेपी की साजिश