शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi on India Australia Virtual summit
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 जून 2020 (12:34 IST)

पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल सम्मेलन को लेकर खुश हैं मोदी

पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल सम्मेलन को लेकर खुश हैं मोदी - PM Modi on India Australia Virtual summit
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के साथ गुरुवार को पहले वर्चुअल शिखर सम्मेलन के मद्देनजर कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के हमेशा करीबी संबंध रहे हैं।
 
मोदी ने ट्वीट किया, 'मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन आपके साथ पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल सम्मेलन में भाग लेने जा रहा हूं। भारत-ऑस्ट्रेलिया के हमेशा करीबी संबंध रहे हैं।'
 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल से लेकर क्रिकेट और यहां तक कि पाक शैली तक जीवंत लोकतंत्र होने के नाते हमारे लोगों के बीच आपसी संबंध मजबूत हैं और भविष्य उज्ज्वल है।
 
मोदी प्रधानमंत्री मॉरिसन के ट्वीट का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा कि वह वर्चुअल सम्मेलन के लिए भारत के अपने समकक्ष से मुलाकात करने के लिए उत्साहित हैं।
 
दोनों नेताओं के द्विपक्षीय सामरिक संबंधों की व्यापक रूपरेखा की समीक्षा करने और व्यापार तथा रक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीके तलाशने की संभावना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
COVID-19 : Maruti ने ग्राहकों के लिए बनाए मास्क, दस्ताने समेत अन्य उत्पाद