• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi oil import
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 2 नवंबर 2016 (14:43 IST)

मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक की, तेल आयात कम करने के उपायों पर विचार

मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक की, तेल आयात कम करने के उपायों पर विचार - PM Modi oil import
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेल एवं गैस आयात पर निर्भरता कम करने के उपायों पर विचार-विमर्श के लिए बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
 
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बैठक में इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए रणनीति पर अपनी प्रस्तुति दी। मंत्रालय ने अपनी प्रस्तुति में कच्चे तेल और गैस का उत्पादन बढ़ाने, जैव-ईंधन और अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने तथा ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ संरक्षण उपायों पर जोर दिया।
 
गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, नीति आयोग के उपाध्यक्ष और सीईओ, कैबिनेट सचिव तथा प्रधानमंत्री कार्यालय, पेट्रोलियम मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय तथा रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रंप किसी भी दृष्टि से राष्ट्रपति पद के योग्य नहीं : ओबामा