गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM modi flags off Vande Bharat express train
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 (11:02 IST)

दक्षिण भारत को मिली पहली ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

दक्षिण भारत को मिली पहली ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी - PM modi flags off Vande Bharat express train
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायण्णा (केएसआर) रेलवे स्टेशन पर दक्षिण भारत की पहली ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन बेंगलुरु के रास्ते मैसूर और चेन्नई के बीच चलेगी।
 
ट्रेन नंबर 06507 केएसआर बेंगलुरु-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर 2022 को केएसआर बेंगलुरु से सुबह 10:25 बजे रवाना हुई और शाम 05:20 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।
 
प्रधानमंत्री ने ‘भारत गौरव काशी दर्शन’ ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई, जो रेलवे की ‘भारत गौरव’ ट्रेन नीति के तहत कर्नाटक के मुजराई विभाग द्वारा चलाई जाएगी। यह काशी की यात्रा करने को इच्छुक कई यात्रियों के सपने को पूरा करेगी।
 
इस ट्रेन में यात्रा के लिए आठ दिन का एक यात्रा ‘पैकेज’ उपलब्ध होगा, श्रद्धालुओं को इसमें विशेष छूट दी जाएगी। यह ट्रेन वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज जैसे कई तीर्थ स्थल जाएगी। कर्नाटक सरकार काशी विश्वनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों को अतिरिक्त 5000 रुपए भी देगी।
Edited by : Nrapendra Gupta