• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi at Shri Guru Ravidas Vishram Dham Mandir in Delhi
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (10:32 IST)

गुरु रविदास मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, कीर्तन में बजाया मंजीरा

गुरु रविदास मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, कीर्तन में बजाया मंजीरा - PM Modi at Shri Guru Ravidas Vishram Dham Mandir in Delhi
नई दिल्ली। गुरु रविदास जंयती पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करोल बाग स्थित रविदास मंदिर पहुंचे। दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर में कीर्तन कर रहीं महिलाओं के साथ मंजीरा बजाया।
 
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, रविदास जयंती के पुण्य अवसर पर आज मैंने दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाकर दर्शन किए। सभी देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं।
 
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि संत रविदास जी का यह पवित्र धाम जन-जन के लिए एक प्रेरणास्थल है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि एक सांसद के रूप में मुझे यहां के विकास कार्यों को पूरा करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
उत्तर प्रदेश और पंजाब चुनावों में दलित समुदाय को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कई दिग्गज नेता आज रविदास जयंती के मौके पर अलग-अलग मंदिर पहुंचने रहे हैं।
 
उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी वाराणसी स्थित रविदास मंदिर गए। राहुल गांधी भी आज मंदिर जाकर संत रविदास जी के दर्शन करेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि पंजाब में पहले 14 फरवरी को मतदान होना था। चुनाव आयोग ने रविदास जयंती को ध्यान में रखकर ही चुनाव की तारीख को बदलकर 20 फरवरी कर दिया था।
 
संत रविदास का जन्म बनारस के सीरगोवर्धन गांव में हुआ था। रविदास जयंती पर यहां हर साल समारोह होता है। इसमें शामिल होने के लिए पंजाब से लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं। 
ये भी पढ़ें
बड़े शेयरों में गिरावट के चलते सेंसेक्स व निफ्टी में रहा मिलाजुला रुख, कोटक बैंक में रही बढ़त