सियासत का सुपर गुरुवार, पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा करेंगे रैलियां
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पुडुचेरी, गृहमंत्री अमित शाह असम और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर है। इस वजह से आज का दिन सियासत का सुपर गुरुवार भी माना जा रहा है।
पीएम मोदी आज सुबह साढ़े 10 बजे पुडुचेरी पहुंचेंगे। वह यहां कई जन कल्याणकारी परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। साथ ही वह भाजपा की जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम का दौरा ऐसे वक्त पर हो रहा है जब पुडुचेरी में सियासी संकट के बाद राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है।
गृह मंत्री अमित शाह बुधवार देर रात असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंच गए हैं। असम में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी के मद्देनजर अमित शाह लगातार असम का दौरा कर रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बुधवार रात पश्चिम बंगाल पहुंच गए। गुरुवार को पश्चिम बंगाल में चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने संबंधी एक अभियान की शुरुआत करेंगे। नड्डा यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।