बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. लगातार छठे दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, मुंबई में पेट्रोल 90 के पार
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (09:06 IST)

लगातार छठे दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, मुंबई में पेट्रोल 90 के पार

Petrol and diesel prices | लगातार छठे दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, मुंबई में पेट्रोल 90 के पार
नई दिल्ली। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है, जिसके कारण वाणिज्यिक नगरी मुंबई में आज डीजल 80 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल का दाम 90 रुपए प्रति लीटर से अधिक हो गया।

आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 30 से 33 पैसे तक और डीजल 25 से 31 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। देश के चार बड़े महानगरों में आज दोनों ईंधन के भाव प्रति लीटर इस प्रकार रहे। दिल्ली में आज पेट्रोल 83.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।

वहीं वाणिज्य नगरी मुंबई में पेट्रोल 90.34 रुपए और डीजल का दाम 80.51 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में भाव क्रमशः 86.51 और 79.21 रुपए प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 85.19 रुपए और डीजल 77.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
Farmer protest : किसानों के प्रदर्शन का 12वां दिन, विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर बढ़ाया दबाव