नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा आज से शुरू हुआ। सत्र के पहले हिस्से की तरह इस बार फिर दोनों सदनों में भारी हंगामें के आसार है। संसद से जुड़ी हर जानकारी...
* राजनाथ ने कहा कि कुल 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।
* लखनऊ एनकाउंटर मामले की जांच एनआईए करेगी।
* एक संदिग्ध इटावा, एक औरैया और एक कानपुर से गिरफ्तार किया गया।
* लोकसभा में राजनाथसिंह ने सैफुल्लाह के पिता की तारीफ की।
* सैफुल्लाह के पिता के प्रति पूरे सदन की सहानुभूति। पिता ने सैफुल्लाह का शव नहीं स्वीकारा था।
* सैफुल्लाह के पास से 8 पिस्टल, 2 बाकी टाकी और विदेशी मुद्रा बरामद हुई।
* लखनऊ मुठभेड़ की जांच एनआईए करेगी।
* लोकसभा में आज कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदलों के सदस्यों ने अमेरिका में भारतीयों पर हमले का मुद्दा उठाया। * सरकार ने कहा कि वह इस विषय को गंभीरता से ले रही है और अगले सप्ताह इस बारे में बयान देगी।
* बजट सत्र के दूसरे चरण में पहले दिन आज सुबह प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खडगे और तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने अमेरिका में भरतीयों पर हमले के मुद्दे को उठाते हुए अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से इस विषय पर उन्हें अपनी बात रखने देने का आग्रह किया।
* अध्यक्ष ने कहा कि यह गंभीर विषय है और सदस्य अपनी बात शून्यकाल के दौरान रख सकते हैं। अभी प्रश्नकाल चलनें दें क्योंकि हम एक महीने के अंतराल पर मिल रहे हैं और कई सदस्यों को कई महत्वपूर्ण विषय रखने हैं।
* लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खडगे ने कहा कि अमेरिका में लोग मारे जा रहे हैं। इंजीनियर को गोली मार दी गई। यह महत्वपूर्ण विषय है और हम इस पर अपनी बात रखना चाहते हैं।
* कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदलों के सदस्यों ने इसका समर्थन किया।
* संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि अमेरिका में भारतीयों के संदर्भ में जो कुछ भी वाक्या सामने आया है, इस पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह कुछ कहना चाहते हैं।
* राजनाथ सिंह ने कहा कि वे सदस्यों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि सरकार ने इस विषय को गंभीरता से लिया है। सरकार इस बारे में अगले सप्ताह बयान देगी।
* राज्यसभा के वर्तमान सदस्य हाजी अब्दुल सलाम का निधन होने पर उनके सम्मान में सदन की बैठक आज पूरे दिन के लिए स्थगित।
* अमेरिका में भारतीयों पर हमले के खिलाफ प्रदर्शन।
* संसद में गांधी प्रतिमा पर टीएमसी सांसदों का प्रदर्शन।
* गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज सदन में लखनऊ मुठभेड़ पर बयान दे सकते हैं।
* पीएम मोदी संसद पहुंचे, इस सत्र में सकारात्मक चर्चा की उम्मीद जताई।
* मोदी बोले- उम्मीद है जीएसटी का रास्ता साफ होगा।
* संसद का ये सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है।
* विपक्ष जहां नोटबंदी से लेकर बजट के प्रस्तावों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं वहीं सरकार कई विधेयकों को लेकर आगे बढ़ने की रणनीति पर काम करेगी।