गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Objectionable pamphlets were distributed about Sangh and Bajrang Dal in Madhya Pradesh
Written By
Last Updated :इंदौर (मध्य प्रदेश) , गुरुवार, 25 मई 2023 (00:23 IST)

मप्र में संघ और बजरंग दल को लेकर बांटे आपत्तिजनक पर्चे, 10 लोगों के खिलाफ FIR

मप्र में संघ और बजरंग दल को लेकर बांटे आपत्तिजनक पर्चे, 10 लोगों के खिलाफ FIR - Objectionable pamphlets were distributed about Sangh and Bajrang Dal in Madhya Pradesh
इंदौर में पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक पर्चे बांटे जाने पर करीब 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। रावजी बाजार पुलिस थाने के प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया कि 45 वर्षीय महिला की शिकायत पर करीब 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153-ए (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच वैमनस्य फैलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि 20 मई की रात बांटे गए इस पर्चे में संघ और बजरंग दल के लिए कथित रूप से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया, पर्चा बांटने वाले लोगों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। हम सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से उनकी पहचान की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि धर्मांतरण के मसले की पृष्ठभूमि में छापा गया यह पर्चा युवतियों के नाम संबोधित है। उन्होंने बताया कि खुला खत के शीर्षक वाले पर्चे के आखिर में प्रेषक के रूप में 'आपका ईमान वाला भाई' छपा है। (File photo)
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
PM मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी, BJP ने की अधीर रंजन चौधरी से माफी की मांग