शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NTA website hacked
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 23 जून 2024 (18:34 IST)

NTA की वेबसाइट और पोर्टल हुए हैक, क्या बोले अधिकारी

NTA
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA ) के अधिकारियों ने रविवार को दावा किया कि उनकी वेबसाइट तथा अन्य सभी वेब पोर्टल पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इनके हैक होने की खबरें गलत और भ्रामक हैं। एनटीए का यह स्पष्टीकरण राष्ट्रीय प्रात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर जारी विवाद के बीच आया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनटीए की वेबसाइट और इसके सभी वेब पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित हैं। इनके हैक होने की जानकारी गलत और भ्रामक है।
इस मामले में CBI ने आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच के लिए CBI ने विशेष टीमें गठित की हैं। CBI की विशेष टीमें पटना और गोधरा पहुंच चकी हैं।
ये भी पढ़ें
जमानत पर रोक के खिलाफ अरविंद केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया है स्टे