गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Nirav Modi, PNB scam, Nirav Modi companies, salary
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018 (00:55 IST)

नीरव मोदी की कंपनियों में वेतन के पड़े लाले, 700 की गई नौकरी

नीरव मोदी की कंपनियों में वेतन के पड़े लाले, 700 की गई नौकरी - Nirav Modi, PNB scam, Nirav Modi companies, salary
सूरत। हीरा कारोबारी नीरव मोदी की यहां विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) में स्थित कंपनियों के कर्मचारियों ने अपने वेतन भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने दावा किया कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11,400 करोड़ रुपए के कथित घोटाले के सिलसिले में ईडी और सीबीआई ने कंपनियों के बैंक खातों को सील कर दिया है, जिसके चलते वे कर्मचारियों का भुगतान नहीं कर पा रहीं हैं।


एक कर्मचारी दीपक इंगले ने बताया, सेज में नीरव मोदी की दो कंपनियों के करीब 700 कर्मचारियों की नौकरी चली गई। प्रबंधन ने इकाइयां बंद कर दीं और हमें दूसरी जगह नौकरी तलाशने को कहा। हमें हमारे वेतन के भुगतान के बारे में कोई आश्वासन नहीं दिया गया।

पीएनबी, गीतांजलि को कारण बताओ नोटिस : चार्टर्ड एकाउंटेंटों की शीर्ष इकाई आईसीएआई ने आज कहा कि उसने 11,400 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े के मामले में पंजाब नेशनल बैंक और गीतांजलि जेम्स के ऑडिटरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इसने यह भी कहा कि इन लोगों के अतिरिक्त संस्थान ने बैंक के उप महाप्रबंधक को तलब किया है और फर्जीवाड़े का ब्यौरा मांगा है।

आईसीएआई ने भारतीय रिजर्व बैंक को पत्र लिखकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के उन कॉर्पोरेट कर्जदारों की सूची उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया है, जिन पर दो हजार करोड़ रुपए या इससे अधिक का बकाया ॠण है।

सीबीआई की पीएनबी के उप महाप्रबंधकों से पूछताछ : सीबीआई ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को फर्जी तरीके से एलओयू जारी करने से संबंधित अपनी जांच के तहत आज पंजाब नेशनल बैंक के तीन उप महाप्रबंधकों से पूछताछ की। सीबीआई ने छापेमारी के दौरान बरामद सामग्री, दस्तावेजों और एक-दूसरे के बयानों को लेकर 12 गिरफ्तार आरोपियों से भी सवाल-जवाब किए। (भाषा)