ग्रेटर नोएडा में नाइजीरियाई छात्रों पर हमला, सुषमा ने योगी से की बात
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उत्तर प्रदेश सरकार को ग्रेटर नोएडा में नाइजीरियाई छात्रों पर हुए हमले के विषय में विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है। सुषमा ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अफ्रीकी नागरिकों द्वारा कथित तौर पर दिए गए मादक पदार्थ के कारण एक 12 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत की खबर आने के बाद ग्रेटर नोएडा के स्थानीय लोगों ने नाइजीरियाई छात्रों पर हमला कर दिया।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, 'ग्रेटर नोएडा में अफ्रीका के छात्रों पर कथित हमले के बारे में मैंने उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है।'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुषमा को इस मामले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन दिया। इस मामले में सूरजपुर पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।