• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NASA, Spiral Galaxy, video, sky, science
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (19:03 IST)

NASA ने शेयर किया आकाशगंगा का अद्भुत नज़ारा, देखकर लोग हो रहे दीवाने

NASA ने शेयर किया आकाशगंगा का अद्भुत नज़ारा, देखकर लोग हो रहे दीवाने - NASA, Spiral Galaxy, video, sky, science
आपको नासा (NASA) द्वारा शेयर किया गया धुमावदार आकाशगंगा (Spiral Galaxy) का ये वीडियो जरूर पसंद आएगा! इतना ही नहीं, ये वीडियो आपको मंत्रमुग्ध कर देगा, क्योंकि आपने पहले कभी आकाशगंगा का ऐसा अद्भुत नजारा नहीं देखा होगा।

नासा ने एक शानदार वीडि‍यो पोस्‍ट किया है। वीडियो के पोस्‍ट में कैप्शन में लिखा है,

धुमावदार आकाशगंगा M83, जिसे दक्षिणी पिनव्हील के रूप में भी जाना जाता है, 15 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर नक्षत्र हाइड्रा में रहती है। 50 हजार प्रकाश-वर्षों में फैले इस आश्चर्यजनक गेलेक्टिक मोज़ेक में जीवन के विभिन्न चरणों में अरबों तारे हैं। तारे के जन्म से लेकर मृत्यु तक, हबल की इस छवि में फैले जीवंत रंग इस आकाशगंगा में सितारों के विभिन्न युगों को प्रदर्शित करते हैं

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पोस्ट को करीब 70 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही लोग इस पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "ब्रह्मांड से प्यार करना होगा। शानदार। ” दूसरे ने लिखा, ‘सब कुछ बहुत सुंदर है’

इस वीडियो को देखने के लिए नासा के इंस्‍टाग्राम अकांउट नासा हबल पर जाना होगा।
ये भी पढ़ें
दिल्ली NCR में राहत भरी बारिश, मानसून के लिए अभी करना होगा इंतजार