रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Shinzo Abe
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (19:39 IST)

मोदी, आबे की मुलाकात तय करेगी भविष्य की दिशा

मोदी, आबे की मुलाकात तय करेगी भविष्य की दिशा - Narendra Modi, Shinzo Abe
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे इस सप्ताह होने वाली बैठक में दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी की भविष्य की दिशा तय करेंगे। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह बात कही। 
 
आबे की 2 दिवसीय यात्रा बुधवार से शुरू होगी। इस यात्रा के दौरान वे और मोदी गुजरात के गांधीनगर में 12वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते आक्रामक रवैए और उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के बाद क्षेत्र में पैदा हुए तनाव के बीच यह शिखर सम्मेलन होगा। मोदी और आबे के बीच यह चौथा वार्षिक शिखर सम्मेलन होगा। 
 
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों नेता अपनी 'विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी' की रूपरेखा के तहत भारत एवं जापान के बीच बहुआयामी सहयोग में हाल में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे और भविष्य की अपनी दिशा तय करेंगे। सुरक्षा समेत कई क्षेत्रों में भारत और जापान के संबंध मजबूत हुए हैं। 
 
दोनों देशों ने पिछले सप्ताह अपनी वार्षिक सुरक्षा वार्ता में रक्षा उत्पादन के मामलों में करीबी सहयोग करने का संकल्प लिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले साल नवंबर में जापान गए थे। उस यात्रा में दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हिंसा में मारे गए युवक का अंतिम संस्कार, कई क्षेत्रों में कर्फ्यू