रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jaipur, violence, curfew, death
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (19:58 IST)

हिंसा में मारे गए युवक का अंतिम संस्कार, कई क्षेत्रों में कर्फ्यू

हिंसा में मारे गए युवक का अंतिम संस्कार, कई क्षेत्रों में कर्फ्यू - Jaipur, violence, curfew, death
जयपुर। जयपुर के रामगंज थाना इलाके में शुक्रवार रात हुई हिंसक घटनाओं में मारे गए आदिल को सोमवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इसके साथ ही 2 दिन से जारी ​गतिरोध समाप्त हो गया है, हालांकि जयपुर के 4 थाना इलाकों में कर्फ्यू सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है। 
 
जयपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय के अधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि हिंसक घटनाओं में मारे गए आदिल के परिजनों ने शव ले लिया और बाद में उसे उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। 
 
इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार आदिल के परिजनों की रजामंदी के बाद मेडिकल बोर्ड से शव पोस्टमॉर्टम करवाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव उसके घर पर पहुंचा, जहां कुछ समय रखने के बाद जनाजा रवाना हुआ। सुपुर्द-ए-खाक के दौरान शांति समिति के सदस्य, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। 
 
उन्होंने बताया कि रामगंज, सुभाष चौक, माणक चौक और गलता गेट थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू अभी भी जारी है। कर्फ्यू में ढील देने के बारे में वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद निर्णय लेंगे। फिलहाल कर्फ्यू में ढील देने का निर्णय नहीं लिया गया है। शांति समिति ने जयपुर पुलिस आयुक्त से कर्फ्यू में ढील देने की मांग की है। 
 
मुस्लिम समाज की कमेटी ने आदिल के परिजन को 1 करोड़ रुपए मुआवजा, आश्रित परिजनों में से एक को सरकारी नौकरी देने और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद ही शव को लेने की मांग पुलिस के समक्ष रखी थी। दोनों पक्षों में क्या सहमति हुई है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया है। 
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा है वहां स्थित सरकारी और निजी स्कूलों में सोमवार को भी अवकाश रहा, वहीं दूसरी ओर जयपुर संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह की ओर से जारी आदेश के तहत जयपुर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के 14 थाना क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं सोमवार रात 11.59 बजे तक अस्थायी तौर पर बंद रहेंगी। 
 
गौरतलब है कि गत शुक्रवार की रात को एक पुलिसकर्मी द्वारा अतिक्रमण हटाने जाने के दौरान मोटरसाइकल सवार दंपति से तकरार के बाद हिंसक घटनाएं हुई थीं। हिंसक घटनाओं में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी और 9 लोग घायल हुए। घटनाओं के बाद एहतियात के तौर पर जयपुर के रामगंज थाना इलाके समेत 4 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
5 महीने में बिके 1 करोड़ से अधिक वाहन