गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi Central Vista Project
Written By
Last Updated : रविवार, 26 सितम्बर 2021 (23:23 IST)

Central Vista Project : अचानक जायजा लेने पहुंचे PM नरेन्द्र मोदी

Central Vista Project : अचानक जायजा लेने पहुंचे PM नरेन्द्र मोदी - Narendra Modi Central Vista Project
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार रात करीब 8.45 बजे अचानक दिल्ली में सेंट्रल विस्टा (Central Vista) की कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे।
यहां प्रधानमंत्री ने साइट पर लगभग 1 घंटा बिताया और नए संसद भवन के निर्माण कार्यों की जानकारी ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट साइट पर जाने के प्रोग्राम के बारे में पूर्व से कोई सूचना नहीं थी, वे अचानक यहां पहुंचे और बाकायदा सभी नियमों का पालन करते हुए साइट का निरीक्षण किया।

यह इमारत सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है जिसे विपक्ष की आलोचना का शिकार होना पड़ा है। सरकारी अधिकारियों के अनुसार 2022 में संसद का शीतकालीन सत्र नए भवन में होगा। संसद के नए भवन का क्षेत्रफल 64,500 वर्गफुट होगा।
 
इसमें एक भव्य ‘कॉन्स्टीट्यूशन हाल’ होगा जिसमें भारत की लोकतांत्रिक धरोहर को संजोया जाएगा। इसके अलावा सांसदों के लिए लाउंज, पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन के कक्ष और पार्किंग के लिए स्थान होगा। नई इमारत में लोकसभा में 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी जबकि राज्यसभा में 384 सदस्य बैठ सकेंगे।
ये भी पढ़ें
किसानों का भारत बंद, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लांच करेंगे PM मोदी, इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर